scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu को मनाने के लिए Congress ने निकाला Formula, दिए गए ये 2 ऑप्शन

Navjot Singh Sidhu को मनाने के लिए Congress ने निकाला Formula, दिए गए ये 2 ऑप्शन

पंजाब कांग्रेस में कलह को दूर करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया गया. मंगलवार को सिद्धू दिल्ली पहुंचे,सियासी कयासबाजी लगती रही कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी. लेकिन शाम होते ये खबर आई कि मुलाकात नहीं होगी. बड़ी बात ये है कि सिद्धू दिल्ली में ही हैं और मुमकिन है कि बुधवार को मीटिंग हो. सूत्रों से पता चला है कि नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए फॉर्मूला निकाला गया है, उसी फॉर्मूले के तहत दो ऑप्शन दिए गए. इस वीडियो में देखें क्या हैं दो ऑप्शन.

As the crisis in Punjab Congress continues, disgruntled leader Navjot Singh Sidhu will meet Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra in New Delhi. According the sources, Navjot Singh Sidhu is given two options. Watch these two options.

Advertisement
Advertisement