पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब में ताबड़तोड़ ऐलान कर रहे हैं. केजरीवाल की पंजाब में बढ़ती सक्रियता को लेकर कांग्रेस भी हमलावर मोड में नजर आ रही है. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल नकली और झूठे हैं. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. देखिए ये वीडियो.