scorecardresearch
 
Advertisement

राज्य में दलित CM बनने के बाद कितनी बदली है दलितों की तस्वीर, देखें Punjab का डी-फैक्टर

राज्य में दलित CM बनने के बाद कितनी बदली है दलितों की तस्वीर, देखें Punjab का डी-फैक्टर

कांग्रेस ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर चन्रजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. कांग्रेस ने चुनाव से पहले दलित दांव चला है. चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या राज्य में दलितों की तस्वीर भी बदली है? पंजाब के दलित फैक्टर को लेकर ये कहा जा सकता है कि सत्ता में हुए इस नए प्रयोग की चर्चा पूरे सूबे में तो होने तो लगी है लेकिन दशकों तक पनपे अविश्वास को विश्वास में बदलने में समय लगेगा. वजह ये कि जमीनी मुद्दे उनके लिए बड़े हैं और जो वायदे किए जा रहे हैं उनको वो जमीन पर अमल में आते देखना चाहते हैं. देखें आजतक की ये खास पेशकश - पंजाब का डी फैक्टर.

The Congress replaced Captain Amarinder Singh and made Chandrajit Singh Channi the Chief Minister in Punjab. Congress has played Dalit bets before the elections. Has the picture of Dalits in the state changed after Charanjit Channi became the Chief Minister? The Dalit factor of Punjab will take time to convert the decades of mistrust into trust. Watch Punjab's D Factor.

Advertisement
Advertisement