scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब चुनाव से पहले जेल से रिहा होगा राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को मिली 21 दिन की पैरोल

Punjab Elections: पंजाब चुनाव से पहले जेल से रिहा होगा राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को मिली 21 दिन की पैरोल

दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर जेल से रिहा किया जाएगा. फिलहाल, गुरमीत हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. उसे पंजाब में चुनाव से 13 दिन पहले जेल से छोड़ा जा रहा है. पंजाब के 23 जिलों में 300 बड़े डेरे हैं जिनका सीधा दखल सूबे की राजनीति में है. ये डेरे पंजाब के माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखते हैं. डेरा सच्चा सौदा हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित है. इसका पंजाब के मालवा रीजन की करीब 69 सीटों पर प्रभाव भी बताया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

The Haryana government has granted 21 days furlough to Gurmeet Ram Rahim, who was convicted of murder and rape and is lodged in Rohtak's Sunaria jail. A furlough is a brief and conditional release from jail granted in the case of long-term imprisonment. Ram Rahim and four others were sentenced to life imprisonment in former Dera manager Ranjit Singh's murder case by a special CBI court in Panchkula in Haryana. Watch this video.

Advertisement
Advertisement