scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर EC की अहम बैठक

Punjab Elections: पंजाब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर EC की अहम बैठक

पंजाब चुनाव को लेकर थोड़ी देर में चुनाव आयोग की अहम बैठक है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के दिन मतदान ना कराने की मांग की है. इन दलों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. उधर, कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे पर चन्नी और सिद्धू में घमासान की खबर है. चन्नी के भाई समेत दो करीबी रिश्तेदार को टिकट नहीं मिला है. इस बीच टेसला के सीईओ एलन मस्क को लेकर भी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दांव खेला है. मस्क को पंजाब में निवेश के लिए न्योता दिया गय़ा है.

After Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi and Punjab BJP have requested the Election Commission of India to postpone the election in Punjab on account of Guru Ravidas Jayanti on February 16, the EC will hold a meeting today to decide on this issue.

Advertisement
Advertisement