पंजाब (Punjab) में होने वाले चुनाव देश (Punjab Election 2022) के लिए एक बड़ा मुद्दा है, हर जगह बस एक ही सवाल है कि आने वाले चुनाव में कौन बनेगा पंजाब का कैप्टेन और किसकी होगी ये गद्दी? दरअसल किसान संगठनों की वजह से पंजाब के चुनावों का समीकरण बदल चुका है. अगले साल होने वाले पंजाब के चुनावों में किसानों के 22 गुटों ने मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान इन किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन में भाग लिया था. अब जब सरकार ने किसानों की मांगे मानकर किसान आंदोलन का अंत किया तो ये 22 गुट चुनावी मैदान में उतरने की और जीतने की तैयारी में जुट गए हैं. किसानों की एंट्री से किस पार्टी को पंजाब में होगा फायदा और किसे होगा नुकसान, जानने के लिए देखें ये वीडियो.