scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election 2022: किसान संगठन में दो फाड़, एक ह‍िस्से ने क‍िया चुनाव में उतरने का फैसला

Punjab Election 2022: किसान संगठन में दो फाड़, एक ह‍िस्से ने क‍िया चुनाव में उतरने का फैसला

किसान आंदोलन से जुड़े कुछ संगठनों ने पंजाब के सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया है, जिसके बाद से अब किसानों के बीच दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं. संगठन से जुड़ा एक हिस्सा राजनीति में उतरने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरा गुट इसके विरोध में खड़ा हो गया है. किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा नाम की पार्टी का ऐलान भी कर दिया है. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि इसमें 22 किसान संगठन शामिल हैं. पार्टी ने पंजाब की सभी 117 सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में ये किसान संगठन चुनावी मैदान में उतरेंगे. बहरहाल अब एक और सफल आंदोलन सियासी रंग में रंग रहा है, जिसकी शुरूआत पंजाब से हो चुकी है. देखें वीडियो.

Some organizations associated with the farmers protest have decided to enter the politics of Punjab. Since then, there seems to be a split between the farmers. While one part of the organization is ready to contest the elections, the other group has stood against it. Watch.

Advertisement
Advertisement