scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Punjab: नाराज किसानों को मनाने के लिए सरकार ने क्या उठाए कदम? केंद्रीय मंत्री ने बताया

PM Modi In Punjab: नाराज किसानों को मनाने के लिए सरकार ने क्या उठाए कदम? केंद्रीय मंत्री ने बताया

पंजाब के फ‍िरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का व‍िरोध का फैसला फ‍िलहाल क‍िसानों ने टाल द‍िया है. क‍िसान नेताओं के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ये ऐलान क‍िया क‍ि आंदोलन के दौरान जो केस सरकार ने क‍िसान नेताओं पर दर्ज क‍िए थे, वे सभी 31 जनवरी तक वापस ले ल‍िए जाएंगे. साथ ही पराली जलाने पर भी अब कोई केस दर्ज नहीं होगा. बता दें क‍ि तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के ऐलान के बाद पीएम मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है. अगले कुछ महीनों में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

The Union Minister Gajendra Shekhawat has announced withdrawing the case against farmers registered during Kisan Andolan. On Tuesday night, farmers in Punjab who had decided to protest against Prime Minister Narendra Modi's rally in Ferozepur. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement