जब बादलों की सरकार थी तब पंजाब में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ड्रग्स को लेकर उस पर हमलावर थी. सुखबीर बादल के साले मजीठिया दोनों के निशाने पर थे, फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो विधानसभा में मजीठिया ने सिद्धू को ही तस्कर बता दिया. पंजाब फिर से चुनाव की दहलीज पर खड़ा है और ड्रग्स पर सियासत जारी है, वहीं पंजाब का युवा ड्रग्स के चंगुल में फंसता जा रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान के रास्ते ड्रग्स की खेप हिंदुस्तान पहुंचती है. इन 5 सालों में पंजाब में रिहैब सेंटर की संख्या बढ़ी है और इन नशा मुक्ति केंद्रों पर खुद से इलाज करवाने आने वाले युवाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है जो एक अच्छी तस्वीर है.
In Punjab drugs addiction is very common among youth. It is not hidden from anyone that consignments of drugs reach India through Pakistan. The number of rehab centers in Punjab has increased in these 5 years. Watch Video.