Punjab Election 2022: पंजाब में आप ने अपनी झाड़ू चला दी है लेकिन इस बीच कई प्रत्याशी ऐसे भी थे जो चुनावी मैदान में उतरे तो खलबली मच गयी और जीत के बाद तो नजारा ही अलग देखने को मिला. पंजाब की जलालाबाद सीट से सुखबीर सिंह चुनाव हारे हैं और इस सीट पर इनको मात दी है जगदीप कंबोज ने. दरअसल इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आम आदमी पार्टी जगदीप कंबोज ने 30930 वोटों से हरा दिया है. इस वीडियो में देखें कि आखिर इस सीट के परिणाम आने के बाद सबका ध्यान इस नतीजे ने अपनी और खींचा?