पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच आम आदमी पार्टी की नजर पंजाब पर है. आज सीएम केजरीवाल पंजाब में हैं. हालांकि पहले से तय जगह पर उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत नहीं मिली. आज केजरीवाल पंजाब में बड़ा चुनावी ऐलान भी कर सकते हैं. पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आज केजरीवाल बहुत बड़ा ऐलान करेंगे जिससे कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का झटका लगेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid the political crisis in Congress, Delhi CM, Arvind Kejriwal reached Chandigarh. However, he did not get permission for the press conference at the pre-decided place. Punjab in-charge Raghav Chadha said that Kejriwal might make some big announcement today. Watch the video.