पीएम मोदी की वर्चुअल रैली से पंजाब चुनाव भी अब चर्चा के केंद्र में आ गया है. वहीं, 20 फरवरी को पंजाब में वोटिंग है और अब यूपी की तरह वहां भी चुनाव प्रचार में गरमी तेज होने लगी है. कल पीएम मोदी ने फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के वोटरों के लिए वर्चुअल 'फतेह रैली' की और कांग्रेस पर तीखा हमला बोल दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब पर राज करने के लिए क्या क्या साजिशें नहीं रचीं, इन लोगों ने पंजाब को आतंकी आग में झोंका. साथ पीएम ने हमने हमने दुनियाभर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रचार किए. इस पर देखें पंजाब दी गद्दी.