पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले कांग्रेस में जारी संकट कुछ हदतक कम होता दिख रहा है. शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पद संभालते ही सिद्धू ने हुंकार भरी और कहा कि उनका मिशन पंजाब को जिताना है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि आज देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा मसला यही है. देखें अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पूरा भाषण.
Navjot Singh Sidhu's addressed Congress workers on his elevation as Punjab Congress chief. Sidhu delivered a fiery speech said will work towards development of the state. Watch full speech.