scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: फिर बढ़ी तनातनी! Sidhu के सलाहकार Malvinder Singh Mali ने दिया इस्तीफा

Punjab: फिर बढ़ी तनातनी! Sidhu के सलाहकार Malvinder Singh Mali ने दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सलाहकार का पद संभालने के बाद मलविंदर सिंह माली द्वारा कई ऐसे बयान दिए गए थे, जिनपर बवाल हुआ था. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने कार्यकारी अध्यक्षों और सलाहकारों को नियुक्त किया था, जिनपर बवाल हुआ था. देखें

Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu’s advisor Malvinder Singh Mali has quit hours after AICC Punjab in-charge Harish Rawat asked Sidhu to remove his two controversial advisors. Harish Rawat had earlier asked party leader Navjot Singh Sidhu to remove his advisors Malvinder Singh Mali and Pyare Lal Garg, who have continued with their attacks on CM Amarinder Singh and his aides over the past weeks.

Advertisement
Advertisement