scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब चुनाव: चन्नी के आम आदमी वाली छवि के सहारे पार होगी कांग्रेस की नैया? घेरने में जुटा विपक्ष

पंजाब चुनाव: चन्नी के आम आदमी वाली छवि के सहारे पार होगी कांग्रेस की नैया? घेरने में जुटा विपक्ष

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. कल पीएम मोदी की वर्चुअल रैली से पंजाब चुनाव भी अब चर्चा के केंद्र में आ गया है. वर्चुअल रैली के जरिये पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया जबकि बीजेपी ने दोषियों को सजा दिलाई. वहीं, पंजाब चुनाव में कांग्रेस चन्नी की दलित और आम आदमी वाली छवि को भुनाने की कोशिश कर रही है लेकिन अकाली दल ने इसी छवि पर बोलना शुरू कर दिया है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चन्नी को सैंड माफिया कहा है. देखें

Ahead of the upcoming Punjab Assembly election, Shiromani Akali Dal (SAD) chief Sukhbir Singh Badal hit out at Navjot Singh Sidhu and Charanjit Singh Channi. Sukhbir Singh Badal also accused the Congress of indulging in 'Dalit politics'.

Advertisement
Advertisement