scorecardresearch
 
Advertisement

'कांग्रेस के भीतर रहकर गांधी परिवार से नहीं लड़ सकते', देखें और क्या बोले अश्विनी कुमार

'कांग्रेस के भीतर रहकर गांधी परिवार से नहीं लड़ सकते', देखें और क्या बोले अश्विनी कुमार

पंजाब चुनाव से पहले सभी राजनेता और पार्टियां वोटों के खेल के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. इस बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अश्विनी कुमार ने भी पंचायत आजतक में तमाम मुद्दों पर बातचीत की है. आजतक से बातचीत में अश्विनी ने कहा कि देश और समाज की सेवा अगर पार्टी में रहकर नहीं की जा सकती तो पार्टी में रहना बेहतर नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर रहकर गांधी परिवार से नहीं लड़ सकते. देखिए.

Punjab will go to the polls on 20 February for assembly elections. Amidst the electoral atmosphere in Punjab, Aaj Tak has organised the Punjab Panchayat Aaj Tak. Ashwini Kumar who recently resigned from the Congress party also attended the Panchayat Aaj Tak. During the conversation, Ashwini Kumar said that he Can not fight the Gandhi family staying inside the Congress.

Advertisement
Advertisement