पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. अब चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी, अकाली दल, आम आदमी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच, आजतक ने मंगलवार को अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. दूसरे सेशन में पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, आम आदमी पार्टी के नेता, सह प्रभारी राघव चड्ढा, बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता हरचरण सिंह ने शिरकत की. इस दौरान, प्रदूषण को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने आम आदमी पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कोटली ने कहा कि केजरीवाल ने प्रदूषण को एक बड़ा मुद्दा बना दिया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने पंजाब पर गलत आरोप लगाए गए कि सारा प्रदूषण पंजाब की तरफ से आ रहा है. इसका जवाब राघव चड्ढा ने देते हुए पराली का मुद्दा उठाया. पराली जलाने पर देखें क्या बोले राघव.