पंजाब चुनाव से पहले आजतक ने पंचायत आजतक-पंजाब का आयोजन किया. पंचायत आजतक में हिस्सा लिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने. केजरीवाल ने पंचायत आजतक के मंच पर पंजाब की राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर अपना राय रखी. आजतक के मंच पर केजरीवाल ने एक कागज पर लिखा कि चन्नी दोनों सीटें हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने इस कागज पर साइन भी किए. साथ में केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान 51 हजार वोटों से जीतेंगे. केजरीवाल ने मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की. देखें केजरीवाल के साथ खास बातचीत.
During Panchayat AajTak- Punjab, Delhi CM Arvind Kejriwal said that Punjab CM Channi will lose both seats. He also signed a paper mentioning the same. Watch the video for more information.