scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Polls: भारी कर्ज में है पंजाब, 'आप' के वादों के लिए कहां से आएगा फंड? भगवंत मान ने बताया

Punjab Polls: भारी कर्ज में है पंजाब, 'आप' के वादों के लिए कहां से आएगा फंड? भगवंत मान ने बताया

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार आदि के लिए बड़े-बड़े वादे किये हैं. ये लाखों करोड़ों के वादे हैं. लेकिन एक ऐसे राज्य में, जो पहले से ही भारी कर्ज में डूबा हुआ है और जहां की बेरोजगारी दर भी औसत राष्ट्रीय दर से कहीं ज्यादा है, वहां आप के वादों के लिए फंड कहां से आएगा? इस सवाल पर आप के सीएम पोस्ट के उम्मीदवार भगवंत मान ने पुरानी सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए और पूछा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज है, इतना पैसा कहां गया? पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर से भगवंत ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में कोई काम नहीं हुआ तो इतना पैसा कहाँ गया.

Aam Aadmi Party has made big promises in Punjab. But in a state that is already in debt and where the unemployment rate is much higher than the average national rate, where will the funds for your promises come from? On this question, AAP's CM post candidate Bhagwant Mann accused the previous government and asked where did 3 lakh crores go?

Advertisement
Advertisement