scorecardresearch
 
Advertisement

'भगवंत मान ने अपनी बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया, वो पंजाब क्या संभालेगा', बोले CM Channi

'भगवंत मान ने अपनी बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया, वो पंजाब क्या संभालेगा', बोले CM Channi

पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं और सभी पार्टियां इसके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक पंजाब के जरिये प्रदेश की सियासत, वोटों की गणित और सियासी समीकरण समझने की कोशिश की गई. सबसे पहले शिरकत की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिन्होंने चुनावों और सियासत से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. चन्नी पंजाब की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा बनाये गए हैं. इसके लिए सिद्धू ने भी खूब लड़ाई लड़ी लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. भगवंत मान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मान ने तो अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया, वो पंजाब क्या संभालेगा. देखें और क्या बोले सीएम चन्नी.

In Aaj Tak's special program Panchayat Aaj Tak Punjab, CM Charanjit Channi talked on many issues related to elections and politics. Channi has been made the CM face of Congress from Punjab. When asked about Bhagwant Mann, he said that Mann even left his wife and children, how would he handle Punjab. Watch what CM Channi said.

Advertisement
Advertisement