scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Polls: भगवंत ने संसद में एक सवाल नहीं उठाया! देखें चन्नी के आरोपों पर क्या बोले मान

Punjab Polls: भगवंत ने संसद में एक सवाल नहीं उठाया! देखें चन्नी के आरोपों पर क्या बोले मान

पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप विधायक भगवंत मान पर सवाल उठाया कि उन्होंने अब तक अपने विधानसभा सीट के लिए आखिर किया क्या है. उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि भगवंत ने संसद में एक भी सवाल नहीं उठाया. पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर इस बारे में सवाल किये जाने पर केजरीवाल ने भगवंत मान से कहा कि वो अपने कामों का ब्यौरा दें. संसद में सवाल ने पूछने वाले आरोप पर भगवंत मान ने कहा कि उन्हें कैसे पता होगा, उनके विधायक तो संसद में सोते रहते हैं. मान ने कहा कि उन्होंने संसद में कई मुद्दे उठाये, जैसे कि मनरेगा, एससी स्कालरशिप घोटाले का मुद्दा, खुदकुशियों का मुद्दा, आदि. देखें ये वीडियो.

Punjab CM Charanjit Singh Channi alleged that Bhagwant Mann did not raise a single question in Parliament. On this allegation, Bhagwant said that how would he know, his MLAs keep sleeping in Parliament and he has raised many issues in Parliament, such as MGNREGA, SC scholarship scam issue, suicide issue, etc. Watch this video.

Advertisement
Advertisement