पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी, भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वो अंग्रेज हैं जो बाहर से आये हैं, प्रदेश को लूटने के लिए. ईडी के छापों पर चन्नी ने कहा कि जिसके घर से रूपए बरामद हुए उसको पकड़ो, फांसी पर चढ़ा दो, मुझे क्यों फंसा रहे. चन्नी ने आप पर आरोप लगाया कि वो इस मामले में उनके नाम उछाल रहे हैं, जिसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सब चन्नी को मारना चाहते हैं मिल कर, जबकि मेरे खिलाफ इनके पास कुछ नहीं है. देखें चरणजीत चन्नी का ये बयान.
From the stage of Panchayat Aaj Tak Punjab, CM Charanjit Singh Channi targeted the Aam Aadmi Party, Bhagwant Mann, and Arvind Kejriwal. He said that they are Britishers who have come from outside to loot Punjab. He said that Kejriwal state in the biggest hotel in Punjab then later does drama. Watch this video.