पंजाब चुनाव से पहले आजतक ने मंगलवार को अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी. पंचायत आजतक के दूसरे सेशन में पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, आम आदमी पार्टी के नेता, सह प्रभारी राघव चड्ढा, बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता हरचरण सिंह ने शिरकत की. सभी दिग्गजों ने चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्षी दलों पर आरोप लगाते नजर आए. इस दौरान, मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने आम आदमी पार्टी पर कई वार किए, वहीं राघव चड्ढा ने सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा की. हरचरण सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप नेता राघव को पंजाबी बोलनी ही नहीं आती है और इस पार्टी की लड़ाई नंबर दो या तीन के लिए है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की जड़ें काफी मजबूत हैं. देखें पूरा एपिसोड.