पंचायत आजतक पंजाब कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हिंदू-सिख के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में जो हिंदू और सिख की बात करता है, वह पंजाब की राजनीतिक स्थिरता का सबसे बड़ा दुश्मन है और वह सीधे-सीधे आईएसआई के हाथों में खेल रहा है. तिवारी ने कहा कि अगर पंजाब में हिन्दू-सिख की बात होती तो वो श्री आनंदपुर साहिब से कभी सांसद नहीं बन पाते. पंजाब एमपी ने कहा कि इस चुनाव में विचारधारा की मौत हो चुकी है. सुनील जाखड़ के आरोप कि उन्हें इसलिए साइडलाइन किया गया क्योंकि वो हिंदू हैं, इस पर मनीष ने कहा कि ये बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और पंजाब में हिंदू और सिख का कोई फर्क नहीं है.
In the Panchayat Aaj Tak Punjab program, Congress MP Manish Tiwari lashed out at Sunil Jakhar over the Hindu-Sikh issue. He said that the one who talks about Hindus and Sikhs in Punjab is the biggest enemy of political stability and he is a puppet of ISI. He said that now there is no difference between Hindu and Sikh in Punjab.