कुमार विश्वास के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. दिल्ली बीजेपी ने कुमार विश्वास के दिए गए बयान पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मौजूद दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताते हुए कहा कि कुमार विश्वास उन्ही के साथी थे. इसी जंतर-मंतर पर उनके साथ आंदोलन करते थे. उन्होंने आगे कहा कि मैं पंजाब की जनता से निवेदन करता हूं. आप को पंजाब में वोट दिया तो वो लोगों के जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी. देखें वीडियो.