scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Stuck On Punjab Flyover: फ्लाईओवर पर फंसा Modi का काफिला, BJP नेता बोले- ISI, पाक के मंसूबे के मुताबिक काम कर रही Congress

PM Modi Stuck On Punjab Flyover: फ्लाईओवर पर फंसा Modi का काफिला, BJP नेता बोले- ISI, पाक के मंसूबे के मुताबिक काम कर रही Congress

PM Modi Stuck On Punjab Flyover Video: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली किसान संगठनों के विरोध के चलते रद्द हो गई. वहीं फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिला को 20 मिनट से ज्यादा फंसे रहना पड़ा. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. पीएम मोदी का काफिला इसी रास्ते से होकर गुजरना था, लेकिन हाईवे जाम होने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा. इस पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमें बहुत दुख है कि फिर से एक बार कांग्रेस ने हमें बदनाम करने की कोशिश की है. कांग्रेस बड़ी साजिश रच रही है. जो काम आईएसआई और पाकिस्तान चाहते हैं वहीं काम कांग्रेस कर रही है. देखें आगे क्या बोले बीजेपी नेता.

Today Prime Minister Narendra Modi's rally got canceled due to the farmers' union protest. Also, the a security breach in PM Narendra Modi's convoy near Punjab's Hussainiwala in Ferozepur district. The PM's convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes. Reacting to this, BJP Leader Manjinder Singh Sirsa alleged that Congress is doing a big conspiracy against BJP and it is doing exactly same what ISI and Pak want to do. Watch the video.

Advertisement
Advertisement