पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होना है. आज प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच चुनाव से ठीक 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सिख समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी और सिख समाज के लोगों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. पीएम मोदी और सिख समाज के प्रमुखों की इस मुलाकात को पंजाब चुनाव से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात से सिख समाज में भाजपा और पीएम मोदी को लेकर एक साकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Just two days ahead of the Punjab Assembly Elections on February 20 (Sunday), Prime Minister Narendra Modi on Friday met a delegation of Sikh leaders at his official residence here. Watch what Sikh community leader said after meeting with PM Modi.