scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Rally in Pathankot: पीएम मोदी ने पठानकोट में की रैली, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM Modi Rally in Pathankot: पीएम मोदी ने पठानकोट में की रैली, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. मतदान में पंजाब के वोटर क्या फैसला सुनाएंगे इसका पता तो 10 मार्च को मतगणना के दिन चलेगा लेकिन फिलहाल चुनाव प्रचार की जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें नेता पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को पठानकोट पहुंचे. अपनी जनसभा की शुरुआत में पीएम मोदी ने जयंती पर संत रविदास को याद किया. आगे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रैली में पीएम मोदी ने जनता से यह भी कहा कि अगर एक कड़वी बात बताऊं तो बुरा तो नहीं लगेगा ना? आगे पीएम ने कहा कि जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों में जनता ने उनको सेवा का मौका दिया, पंजाब ने इस तरह उनको मौका नहीं दिया है. वहीं, पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पंजाब को नया और खुशहाल पंजाब बनाया जाए. हम संतों की वाणी पर चल कर ही नया पंजाब बनाएंगे. गरीबों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

Assembly elections are slated to be held in Punjab on February 20. While the election campaign is in full swing. on Wednesday, Prime Minister Narendra Modi reached Pathankot in Punjab where he addressed the rally. In his address, PM Modi said that our goal is to make Punjab a new and prosperous Punjab. We will create a new Punjab by following the voices of the saints. The welfare of the poor is the priority of our government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement