scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi New: 'जानबूझ कर चूक की गई, पंजाब सरकार जिम्मेदार', पीएम की सुरक्षा पर बोलीं मीनाक्षी लेखी

PM Modi New: 'जानबूझ कर चूक की गई, पंजाब सरकार जिम्मेदार', पीएम की सुरक्षा पर बोलीं मीनाक्षी लेखी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. पीएम की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली किसान संगठनों के विरोध के चलते रद्द हो गई. वहीं फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिला को 20 मिनट से ज्यादा फंसे रहना पड़ा. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि हम पीएम का पूरा सम्मान करते हैं और हमें खेद है कि पीएम को वापस जाना पड़ा, लेकिन मैं ये बताना चाहूंगा कि पीएम की सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे. वहीं आजतक के साथ खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये चूक जानबूझ कर की गई है, और इसके लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. मेरा खुद का अनुभव है, मुझे रैली स्थल तक नहीं जाने दिया गया. फिरोजपुर के लोग पीएम के आने से खुश थे, लेकिन लोगों को रैली में आने से रोका गया. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है, गृह मंत्रालय ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है, उसके बाद सख्त कार्यवाई की जाएगी. देखें आगे क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री.

Today a big lapse was witnessed in the security of Prime Minister Narendra Modi. Today Prime Minister Narendra Modi's rally got canceled due to the farmers' union protest. Also, the a security breach in PM Narendra Modi's convoy near Punjab's Hussainiwala in Ferozepur district. The PM's convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes. Reacting to this, Union Minister Meenakshi Lekhi said that this mistake has been done deliberately, and the Punjab government is fully responsible for it. Even I was not allowed to go to the rally. Watch the complete video.

Advertisement
Advertisement