scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Punjab Video: पीएम का रोका काफिला तो एक्शन में आए SPG कमांडोज!

PM Modi in Punjab Video: पीएम का रोका काफिला तो एक्शन में आए SPG कमांडोज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली किसान संगठनों के विरोध के चलते रद्द हो गई. वहीं फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिला को 20 मिनट से ज्यादा फंसे रहना पड़ा. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. पीएम मोदी का काफिला इसी रास्ते से होकर गुजरना था, लेकिन हाईवे जाम होने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा. जैसे ही पीएम मोदी के काफिले को रोका गया तो SPG कमांडोज एक्शन में आ गए. इस वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

Today Prime Minister Narendra Modi's rally got canceled due to the farmers' union protest. Also, the a security breach in PM Narendra Modi's convoy near Punjab's Hussainiwala in Ferozepur district. The PM's convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes. The SPG commandos came into action when PM Modi's convoy was stopped mid-way at the flyover. Watch the video.

Advertisement
Advertisement