scorecardresearch
 
Advertisement

'देवी दर्शन करना चाहता था, प्रशासन ने हाथ खड़े किए, यह हाल है...', पंजाब सरकार पर बरसे मोदी

'देवी दर्शन करना चाहता था, प्रशासन ने हाथ खड़े किए, यह हाल है...', पंजाब सरकार पर बरसे मोदी

पंजाब चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वहां चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आज पीएम मोदी ने पंजाब के जालंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी इस दौरान पंजाब सरकार पर जमकर बरसे. पंजाब को गुरुओं, पीरों, फकीरों, क्रांतिकारियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां आना बहुत बड़ा सुख है. उन्होंने शक्तिपीठ देवी त्रिपुर मानिनी को नमन किया और कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि कार्यक्रम के बाद देवी जी का जाकर दर्शन करूं लेकिन यहां की पुलिस, यहां के प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिए. कहा गया कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे. आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइए. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi addressed a rally in Punjab's Jalandhar on Monday. While addressing the rally, PM Narendra Modi launched a scathing attack on the Congress party. PM Narendra Modi said that after the rally, I was hoping to offer prayers at Shaktipeeth. But, the state government refused to provide security. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement