scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Chunav 2022: पंजाब की लड़ाई अब 'बाहरी' पर आई, मुख्यमंत्री चन्नी के बयान पर मचा बवाल

Punjab Chunav 2022: पंजाब की लड़ाई अब 'बाहरी' पर आई, मुख्यमंत्री चन्नी के बयान पर मचा बवाल

Punjab Election 2022: पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान पर बवाल खड़ा हुआ है. चन्नी के बयान को बीजेपी और आप ने मुद्दा बनाया और इस बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. दरअसल चन्नी ने एक रैली में कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं और सच्ची पंजाबन है. उन्होंने आगे कहा कि जो यूपी-बिहार और दिल्ली से भैया आ रहे हैं, उन्हें अब पंजाब में घुसने नहीं देना है. सीएम चन्नी के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. सियासत तेज है और अब ये माना जा रहा है कि पंजाब की लड़ाई बाहरी पर आ रुकी है. देखें वीडियो.

BJP and AAP is targeting CM Channi over a statement he has given in the presence of Priyanka Gandhi. Opposition is targeting the Congress on this pretext. Watch this video to know what CM Channi has said.

Advertisement
Advertisement