scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर चरणजीत सिंह चन्नी ने किया भांगड़ा

VIDEO: पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर चरणजीत सिंह चन्नी ने किया भांगड़ा

पंजाब चुनाव पर आधारित खास कार्यक्रम पंजाब आजतक शुरू हो चुका है. सबसे पहले एंकर के सवालों के घेरे में आये पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी. उन्होंने ढोल-नगाड़ों के बीच स्टेज पर एंट्री की और खुद भी खुशी में झूम उठे. चन्नी ने भंगड़ा किया और समां बांध दिया. पंजाब में कुछ ही दिनों में मतदान होने वाले हैं और ऐसे में सभी नेता फुल एक्शन मोड में हैं. चाहे चन्नी हों, या सिद्धू, केजरीवाल हों या भगवंत मान या फिर खुद पीएम नरेंद्र मोदी. पंजाब में लगातार रैलियों और प्रचार का दौर जारी है. सबका बस एक ही लक्ष्य है वोटरों को अपने हक में करना और पंजाब की सत्ता पर अगले पांच सालों तक राज करना. देखें ये वीडियो.

A special show on Punjab elections 2022 has started. Panchayat Aaj Tak Punjab started with Punjab CM Charanjit Singh Channi's interview. He entered the stage amidst th sound of drums and himself also danced in joy. Channi did the bhangra. He danced with bhangra dancing props. Watch this video.

Advertisement
Advertisement