scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Exit Polls 2022 के आंकड़ों से राघव चड्ढा गदगद, मंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब

Punjab Exit Polls 2022 के आंकड़ों से राघव चड्ढा गदगद, मंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब

पंजाब में कांग्रेस का वोट पर्सेंटज मिलने की संभावना 28 फीसदी है. वहीं, बीजेपी को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अकाली दल को 19 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है. पंजाब में सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिलने के अनुमान है. AAP को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के खाते में 79-90 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस 19 से 31 सीटों के बीच सिमट सकती है.

The probability of getting the vote percentage of Congress in Punjab is 28 percent. At the same time, BJP can get 7 percent votes. Akali Dal is expected to get 19 per cent votes. Aam Aadmi Party is expected to get the maximum votes in Punjab. AAP is expected to get 41 per cent votes. In such a situation, 79-90 seats can come in the account of Aam Aadmi Party. At the same time, Congress can be reduced to between 19 and 31 seats.

Advertisement
Advertisement