scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Chunav 2022: भगवंत मान का दावा, इस बार पंजाब में होगी रिकॉर्डतोड़ वोटिंग

Punjab Chunav 2022: भगवंत मान का दावा, इस बार पंजाब में होगी रिकॉर्डतोड़ वोटिंग

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में इस बार टक्कर काफी जोरदार है. आज पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उमीदवार भगवंत मान भी वोट डालने पहुंचे जहां उन्होंने आजतक से बातचीत की. बता दें कि इस बार पंजाब चुनाव को चन्नी बनाम भगवंत मान देखा जा रहा है. भगवंत मान ने पंजाब में इस बार रिकॉर्डतोड़ वोटिंग का दावा भी किया. उन्होनें पंजाब के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आज ख़ुशी का दिन है और पंजाबी भारी मात्रा में वोट करने आएंगे. चुनाव के नतीजों पर भगवंत मान ने क्या कहा? देखिये.

Polling is going on at 117 Assembly seats in Punjab from 8 am to 6 pm. Meanwhile, CM candidate of Aam Aadmi Party in Punjab, Bhagwant Mann in an exclusive conversation with AajTak praised the voters for coming in huge numbers. Mann also claimed record voting this year in Punjab. What more did he say? Watch.

Advertisement
Advertisement