Punjab Assembly Election Exit Poll: इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. बता दें कि इसमें आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. पंजाब में इस बार किसकी सरकार बनेगी. इसकी तस्वीर एग्जिट पोल में साफ हो गई है. बता दें कि कांग्रेस को 28 फीसदी वोट मिलने की सम्भावना हैं. इस दौरान पंजाब एग्जिट पोल में AAP को सबसे ज्यादा 41% वोट मिलने की संभावना हैं. इस वीडियो में देखें क्या है एक्सपर्ट्स की राय और आम आदमी पार्टी जीत पायेगी पंजाब का रण. आजतक पर देखें चुनाव का सबसे सटीक और सही एग्जिट पोल.
Punjab Assembly Election Exit Poll 2022: India Today-Axis My India exit poll has predicted 41 per cent of the total vote share for Aam Aadmi Party (AAP) in Punjab, with 76-90 seats. Watch this video to know more about Exit polls for Punjab in Assembly Election 2022.