scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Abohar: किसानों को हमेशा धोखा दिया है... अबोहर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi In Abohar: किसानों को हमेशा धोखा दिया है... अबोहर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी चुनाव प्रचार को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वो पहुंचे पंजाब के अबोहर में और किसानों के मुद्दों पर बात की. उन्होंने मंच पर से कांग्रेस पर धुआंधार निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा ही दिया है. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से देश में हो रही थे, लेकिन कांग्रेस फाइल पर बैठ गयी थी और झूठ बोलती रही. केंद्र में बीजेपी सरकार बनी तो उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया गया, ये किसानों के प्रति हमारा लगाव है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Modi reached Abohar in Punjab today and talked about the issues of farmers. He targeted Congress and said that it has always cheated the farmers. He said that the demand for implementation of the Swaminathan Commission's recommendations had been going on for years, but the BJP government implemented those recommendations. Watch this video of PM Modi in Abohar.

Advertisement
Advertisement