scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Polls: 20 फरवरी को वोट‍िंग, देखें कैसे जमकर प्रचार करने में जुटे द‍िग्गज

Punjab Polls: 20 फरवरी को वोट‍िंग, देखें कैसे जमकर प्रचार करने में जुटे द‍िग्गज

20 फरवरी को मतदान में पंजाब के वोटर क्या फैसला सुनाएंगे इसका पता तो 10 मार्च को मतगणना के दिन चलेगा लेकिन फिलहाल चुनाव प्रचार की जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी रंग जमाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पंजाब का चुनाव चन्नी के चेहरे पर लड़ रही है. लिहाजा उन पर सूबे में कांग्रेस की सत्ता बचाए रखने की जिम्मेदारी है. चन्नी पंजाब में कांग्रेस का दलित चेहरा हैं. साथ ही उनकी छवि आम आदमी वाली है. हालांकि अकाली दल और आम आदमी पार्टी उन पर करप्शन के लगातार हमले कर रही है, लेकिन चन्नी सारे आरोपों को खारिज कर रहे हैं. उधर, सीएम की रेस में पीछे छूट गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में सिमटे नजर आ रहे हैं. अमृतसर ईस्ट सीट पर उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. देखें ये रिपोर्ट.

Results will be out on 10th march but the leaders are busy campaigning and wooing the voters. Congress is fighting the Punjab elections on the face of Channi. Therefore, he has the responsibility of maintaining the power and reputation of Congress. On the other hand, Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu is seen confined in Amritsar. Watch this report.

Advertisement
Advertisement