पंजाब में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने सुबह अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनका एजेंडा क्या है? अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP का मतलब है अरविंद एंटी पंजाब. पंजाब, पंजाबी, पंजाबियत के विरोध करने वाले अरविंद एंटी पंजाब, पंजाब को कभी मंजूर नहीं होंगे. अनुराग ठाकुर के वार के बाद अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि आतंकवादी दो प्रकार के होते हैं. एक वो आतंकवादी होते हैं, जो जनता में खौफ फैलाते हैं. एक होते हैं जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाते हैं. आज ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं. आज इन लोगों को मुझसे डर लग रहा. इन लोगों के लिए मैं आतंकवादी हूं.
Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur on Friday slammed Delhi chief minister Arvind Kejriwal and termed Aam Aadmi Party as 'Arvind Anti Punjab'. Watch how Arvind Kejriwal reacted.