scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Assembly Elections: पंजाब चुनाव में बयानों से टकराव, चन्नी बोले- खुद सीएम बनना चाह रहे केजरीवाल

Punjab Assembly Elections: पंजाब चुनाव में बयानों से टकराव, चन्नी बोले- खुद सीएम बनना चाह रहे केजरीवाल

पंजाब में चुनावी घमासान तेज है. कांग्रेस और AAP में तू-तू मैं-मैं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल खुद सीएम बनना चाहते हैं. वहीं, केजरीवाल ने कहा कि आजकल चरणजीत सिंह चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, वे जैसे ही आंख बंद करते हैं, उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं और वे डरकर उठ जाते हैं. जितने भी लोग हैं जो पंजाब को अबतक लूटते आ रहे हैं, उनके सपनों में मैं आजकल आ रहा हूं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With the election day approaching closer in Punjab, the war of words between Congress and AAP has intensified. Punjab CM Charanjit Singh Channi launched a scathing attack on Arvind Kejriwal. CM Channi said that Kejriwal himself wants to become the CM. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement