scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election Results 2022: AAP ने क‍िया पंजाब का क‍िला फतेह, देखें क्या बोले केजरीवाल

Punjab Election Results 2022: AAP ने क‍िया पंजाब का क‍िला फतेह, देखें क्या बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की जीत से गदगद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में में इंकलाब आया है. उन्होंने कहा कि आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं. जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने हमारे खिलाफ साजिशें रचीं, जब ये सफल नहीं हुए तो इन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था. आज देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत है. हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी. देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.

AAP chief Arvind Kejriwal addressed a public gathering in Delhi after his party won in Punjab. Arvind Kejriwal said that AAP has changed the politics in the country. He also took a jibe on the opposition. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement