Punjab Election 2022: पंजाब में लंबे समय से कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे का इंतजार हो रहा था. आखिरकार कल कल राहुल गांधी ने लुधियाना में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ये साफ़ कर दिया है कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. इस बीच चुनाव में कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में विश्व प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना की, हवन भी किया. देखें वीडियो.
In Punjab, the face of the Congress chief minister was awaited for a long time. Finally, yesterday, while addressing a virtual rally in Ludhiana, Rahul Gandhi has made it clear that Charanjit Singh Channi will be the chief minister's face from Congress. After this announcement CM Channi offered prayers at Naina Devi temple. Watch video to know more.