scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस में CM फेस की 'माइनिंग', गुरू की 'प्रेशर पॉलिटिक्स' शुरू!

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस में CM फेस की 'माइनिंग', गुरू की 'प्रेशर पॉलिटिक्स' शुरू!

पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. कल पंजाब में कांग्रेस अपने सीएम चेहरे का एलान करने वाली है लेकिन उससे पहले एक बार फिर सिद्धू ने बगावती तेवर अपनाए हैं. कांग्रेस ने हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे आगे माना गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. आजतक से बात करते हुए सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है, ये फैसला हाईकमान को लेना है. देखिए पूरी रिपोर्ट.

Ahead of the Punjab elections, the Congress party on Sunday will declare its CM face for Punjab. Meanwhile, the 'rebellious' statements continue from Navoj Singh Sidhu before the announcement of CM face. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement