scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election 2022: क्या कांग्रेस आपको बनाएगी CM का चेहरा? देखें चन्नी का जवाब

Punjab Election 2022: क्या कांग्रेस आपको बनाएगी CM का चेहरा? देखें चन्नी का जवाब

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच 2022 में पांच राज्यों में मतदान के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग के लिए ये चुनाव एक बड़ी चुनौती है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CEC सुशील चंद्रा ने इसी के मद्देनजर कुछ गाइडलाइंस का ऐलान किया. सुशील चंद्रा ने कहा कि आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली, पद यात्रा पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई है. देखें इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से खास बातचीत.

The Election Commission of India (ECI) has banned all physical rallies, roadshows, and padyatras till January 15 owing to the surge in Covid-19 cases in parts of the country. However, Chief Election Commissioner Sushil Chandra said the poll authority will review the situation on January 15 and take a call on whether or not to extend the ban. Watch what Punjab CM Charanjit Singh Channi said.

Advertisement
Advertisement