आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनावी शंखनाद कर दिया है. अरविंद केजरीवाल पंजाब में जनता के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं. सोमवार को केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए एक बड़ा चुनावी वादा भी किया है. वहीं, आज अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद AAP में होते. लिहाजा केजरीवाल के इस बयान से सियासत भी खौल उठी. इसी मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग में तीखी नोक-झोक देखने को मिली. वीडियो में देखें दोनों प्रवक्ताओं के बीच की पूरी तकरार.