Punjab Election Result 2022 : पंजाब में चुनावों के नतीजों के बाद ये तय चुका है कि इस राज्य में सरकार केजरीवाल की होगी। पंजाब में आप की झाड़ू चलने का मतलब कांग्रेस को एक बड़ा झटका है. इस दौरान पूरे पंजाब में आप कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे हैं. हालांकि दिल्ली में एक बच्चा बहुत वायरल हुआ. इस बच्चे ने अपने आप का न सिर्फ केजरीवाल बनाया बल्कि भगवंत मान भी बना दिया है. इस छोटे से बच्चे की पगड़ी एक तरफ जहां भगवंत मान की याद दिलाती है तो मफलर अरविंद केजरीवाल की. देखें वीडियो.