Punjab Election 2022: पंजाब में आप का आना जैसे जश्न की बहार है. इस दौरान अब भगवंत मान के घर जलेबियाँ बनाई जा रही है. दरअसल ये जलेबियां पंजाब जीत ख्वाब के पूरे होने की हैं. उस ख्वाब की जीत कि जिसे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हासिल करने का मन इस विधानसभा चुनाव में बनाया था. दिल्ली के बाहर केजरीवाल मॉडल चल गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत लगभग तय है. इस वीडियो में देखें कि कैसे पंजाब में जारी है आप का जश्न.