Punjab Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी की चुनावी सुनामी आई है. AAP को धमाकेदार जीत मिली है. राज्य में पार्टी 117 सीटों में 92 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है. आप की सुनामी में कांग्रेस और अकाली दल तिनके की तरह बह गए. जहां कांग्रेस 20 के नीचे रह गई तो अकाली दल दो अंकों में भी नहीं पहुंच पाई. पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के संगरूर स्थित घर में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले से ही जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी थी. पंजाब में इस जीत को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए ये वीडियो.
AAP is looking at a thumping victory in Punjab. Trends show that Aam Admi Party is winning up to 92 seats in the state. According to current trends, Congress left trailing 18, BJP at 02 and Akali Dal at 04. After the historic win, AAP leader Raghav Chadha had an exclusive conversation with Aajtak. Watch.