पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अकसर ही आम लोगों के बीच आम इंसानों की तरह व्यवहार करते देखे जाते हैं. इसका एक सबूत चंडीगढ़ में हाल ही में देखने को मिला. सोमवार दोपहर के समय चंडीगढ़ के साउथ डिविजन एरिया से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान सड़क की दूसरी तरफ एक बाइक सवार फिसलकर हादसे का शिकार हो गया. ये देखते ही सीएम चन्नी ने अपना काफिला रोका और खुद युवक के पास पैदल पहुंच गए. सीएम चन्नी ने इसके बाद उस युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई और उसे खुद एंबुलेंस में बैठाया. देखिए ये रिपोर्ट.