scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पर्चा भरने पहुंचे सिद्धू, अमृतसर पूर्व से दाखिल किया नामांकन, देखें वीडियो

Punjab Elections: पर्चा भरने पहुंचे सिद्धू, अमृतसर पूर्व से दाखिल किया नामांकन, देखें वीडियो

पंजाब की सियासत दिलचस्प मोड़ ले रही है. नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम मजीठिया के बीच तगड़ी जंग चल रही है. एक तरफ सुमर तूर ने सिद्धू पर आरोप लगाए, दूसरी तरफ सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट की सीट से बिक्रम मजीठिया ने नामांकन भर दिया है. मजीठिया को अकाली दल ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मजीठिया ने नामांकन भरते ही सबसे पहला वार सिद्धू पर उनकी बहन को लेकर ही किया. मजीठिया का कहना था कि बहन सुमन का दर्द समझना चाहिए. भगवान ऐसा भाई किसी को ना दें. आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने आज अमृतसर पूर्व से नामांकन दाखिल किया. वो अमृतसर इस्ट से पर्चा भरने पहुंचे थे. देखिए ये वीडियो.

The politics of Punjab is taking an interesting turn. There is a fierce battle between Navjot Singh Sidhu and Bikram Majithia. On one hand, Sumar Toor leveled allegations against Sidhu, on the other hand, Bikram Majithia has filed nomination against Sidhu from the Amritsar East seat. Majithia has been made its candidate by Akali Dal. As soon as Majithia filed the nomination, while Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu is in the fray from this seat. He has filed his nomination from Amritsar East today. Watch this video.

Advertisement
Advertisement